पंचकुला- मिट्स ग्रुप के डायरेक्टर और डिज़ाइन हेड बिलाल अहमद का जन्मदिन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बिलाल अहमद, जो मिट्स ग्रुप के सबसे पुराने और अहम सदस्यों में से एक हैं, एमके भाटिया जो मिट्स ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर हैं, के साथ गहरे मित्रवत संबंध साझा करते हैं। पिछले 9 वर्षों से वे ग्रुप से जुड़े हुए हैं, और उनका योगदान अनमोल और अतुलनीय रहा है।
इस खास मौके पर, बिलाल अहमद ने मिट्स ग्रुप से जुड़ी अपनी यादों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह मिट्स से जुड़े थे, तो उन्होंने अपना पहला जन्मदिन एमके भाटिया के घर पर मनाया था। इस बारे में उन्होंने कहा, “एमके भाटिया के साथ बिताए वो शुरुआती दिन मैं कभी नहीं भूल सकता। आज इतने सालों बाद भी वही आत्मीयता और समर्पण का अहसास होता है।”
इस अवसर पर, मिट्स ग्रुप के अन्य सदस्यों ने बिलाल अहमद को ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं। एमके भाटिया जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके कठिन योगदान की सराहना की। इस पूरे आयोजन में खुशी का माहौल था, और यह दिन बिलाल अहमद के लिए एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक अवसर बन गया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां