हापुड़- मेरठ से अयोध्याधाम का सफर अब बेहद आसान हो गया है। प्रदेश सरकार में मंत्री व मुजफ्फरनगर से विधायक
कपिल देव अग्रवाल द्वारा पिछले माह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22489/22490 वन्दे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण श्रीअयोध्या धाम को जोड़ते हुए वाराणसी तक करने का आग्रह किया था। जिसे रेल मंत्री ने स्वीकृत किया था, आज उसी उपलक्ष्य में मंत्री कपिल देव ने हापुड़ स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज प्रातः 7.20 पर जब वंदे भारत हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो लोगों के चेहरे पर अद्भुत खुशी के भाव थे। मंत्री कपिल देव ने कहा कि रेल विभाग देश की रीढ़ की हड्डी है, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चहुंओर विकास के कार्यक्रम लगातार चल रहे है। अब वंदे भारत ट्रेन मेरठ से चलकर श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाएगी।

मंत्री कपिल देव ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया की अब तक जनपद मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़ के यात्रियों को श्री अयोध्या धाम व वाराणसी तक जाने के लिए दिल्ली से रेल की सुविधा लेनी पडती थी। जो अब मेरठ से ही सीधे वाराणसी तक जा सकते है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां