लखनऊ से मुज़फ्फरनगर लौटते ही प्रदेश सरकार में मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी को जैसे ही वरिष्ठ रोटेरियन श्री कुलभूषण बजाज जी के प्रतिष्ठित रामा साइकिल शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण अग्निकांड की जानकारी प्राप्त हुई, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर इस अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से हुए व्यापक नुकसान का स्वयं निरीक्षण किया तथा कुलभूषण बजाज एवं उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में शासन-प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार व व्यक्तिगत स्तर पर भी जो भी सहायता संभव होगी, उसे तत्परता से प्रदान किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नुकसान के आंकलन हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर कपिल देव ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा के मानकों के पालन की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।