मुज़फ्फरनगर के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक अत्यंत प्रेरणादायी और जन-सहभागिता से परिपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना “एक पेड़ मां के नाम 2.0” और उत्तर प्रदेश सरकार के “वृक्षारोपण महाअभियान 2025” के तहत संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं पौधारोपण कर अभियान की अगुवाई की और उपस्थित जनसमूह को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

मंत्री कपिल देव ने अपने संबोधन में कहा कि “एक पेड़ मां के नाम लगाना केवल पर्यावरणीय उत्तरदायित्व नहीं, अपितु यह मां के प्रति हमारी श्रद्धा और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। आज का पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित भविष्य की नींव है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह अभियान केवल एक दिन की गतिविधि बनकर न रह जाए, बल्कि एक जन-आंदोलन के रूप में हर गांव, मोहल्ला और शहर तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि”चलें सब मिलकर इस हरियाली यज्ञ में भागीदार बनें। अपने माता-पिता, पूर्वजों और आने वाली पीढ़ियों के सम्मान में एक पौधा जरूर लगाएं। यही हमारी संस्कृति है, यही हमारी ज़िम्मेदारी है।”

इस आयोजन ने पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ ही वृक्षारोपण को जनांदोलन का रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अटल राय, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक राजपाल बलियान, सुरेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी भाग लेकर इस अभियान को सार्थकता प्रदान की।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत