मेरठ- बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ़्तर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र गायब मिलने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सहित अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक संघ ने विरोध करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री डॉ. छोटू राम ने बताया कि गुरुवार को दोनों दफ़्तरों से बाबा साहेब का चित्र गायब मिला। जिससे सैकड़ों शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। संघ ने संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए घोर आपत्ति जताई। उनके समक्ष ही खुद बाबा साहेब का चित्र कार्यालय में लगाया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
Advertisment
