मुजफ्फरनगर- यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट ख़ूब चर्चाओं में रही। यहाँ मुख्य मुक़ाबले में सपा गठबंधन और भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों में ही टक्कर मानी जा रही थी। तो वहीं आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन और aimim के प्रत्याशी मौहम्मद अरशद लगातार तीसरे और चौथे नंबर पर डटे रहे। परंतु सुबह से ही भाजपा-रालोद प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये रही और अंततः विजय भी प्राप्त कर ली। मिथलेश पाल ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को जबरदस्त शिकस्त दी। मिथलेश पाल ने 30 हजार 796 वोटों से सुम्बुल राणा को हराकर विजय अपने नाम की है।

मीरापुर उपचुनाव में मुस्लिम वोटर बड़ी संख्या में बंटता दिखाई दिया। जाहिद हसन ने 22 हजार से अधिक मत हासिल किए तो मोहम्मद अरशद भी 18 हजार से ज्यादा मत हासिल करने में सफ़ल रहे। सुबह से ही भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल बढ़त बनाते हुए जीत की और अग्रसर होती रही और अंततः दोपहर में भाजपा-रालोद के लिए वो खुशखबरी वाली खबर आई कि उनकी पार्टी की प्रत्याशी ने विजय प्राप्त कर ली है। बस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता झूमने लगे। नवीन मंडी स्थल से जीत का प्रमाण पत्र लेकर विजयी जुलूस के साथ बाहर निकली तो बाहर उनकी इंतज़ार में खड़े कार्यकर्ता झूमने लगे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मिठलेश पाल के साथ मौजूद रहे। और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया,मिथलेश पाल गाड़ी पर सवार सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करती रही।
Advertisement
