Breaking
3 Aug 2025, Sun

सहारनपुर से गुजरने वाली दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित, सुपर फ़ास्ट अम्बाला तक चलेगी

सहारनपुर से गुजरने वाली दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित, सुपर फ़ास्ट अम्बाला तक चलेगी

सर्दियां शुरू होते ही ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने का सिलसिला शुरू हो चुका है कोहरे की वजह से आने वाली समस्याओं से बचाव के लिए रेलवे विभाग प्रतिवर्ष दिसंबर से दो-तीन माह के लिए अधिकांश ट्रेनों का संचालन बंद कर देता है हालांकि हालांकि इससे आम जनमानस को काफी बड़ी समस्या तो झेलनी पड़ती है आवागमन में भी दिक्कतें उत्पन्न होती है। मुजफ्फरनगर से पंजाब जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने की संभावना है।

सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के पहिए आठ दिन बाद थम जाएंगे। कोहरे के कारण एक दिसंबर से दो मार्च 2025 तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेंगी। ये ट्रेनें अंबाला-जालंधर के बीच रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ जाएगी। एक दिसंबर से जनसेवा एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना, बरौनी, टाटानगर, ऋषिकेश, डिब्रुगढ़, लालकुआं एक्सप्रेस आदि 16 ट्रेनों के पहिए नहीं घूमेंगे।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *