मुजफ्फरनगर की सैफी कॉलोनी स्थित एशिया पब्लिक स्कूल में अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच के बैनर तले ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को ईद की मुबाराबाद दी गई साथ ही इस समारोह में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की एवं उनका भी स्वागत कर बुके भेंट किए गए एवं सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और नवरात्रों की भी शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाज से भी मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे देश में ईद और नवरात्र त्यौहार की धूम मची हुई है इसी कड़ी में आज एशिया पब्लिक स्कूल में अल्पसंख्यक स्कूल मंच के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया इसमें सभी को ने एक दूसरे को ईद की एवं साथ ही नवरात्रों की भी बधाई दी गई। इस दौरान सभी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया और कहा गया कि यह कार्यक्रम आने वाले समय में भी इसी तरह से जारी रहेगा। साथ ही प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज लोकसभा संसद में पेश हुए वक्फ संशोधन बिल के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी युवा चाहे कोई भी धर्म से हो राजनीति के चक्कर में आकर आपसी संबंध खराब ना करें एवं सोशल मीडिया पर कोई भी किसी के बारे में टिप्पणी करने से बचें। इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार केपी चौधरी, फ़ैजुर्ररहमान, प्रवेंद्र दहिया, डॉ सम्राट, कार्यक्रम संयोजक संस्था के अध्यक्ष मरगूब भिलाई जागीर आलम महासचिव एशिया पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने अतिथियों को बुके भेंट कर ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां