प्रयागराज- महाकुंभ 2025 की तैयारियों में रेलवे विभाग जुट चुका है जबकि अधिकांश तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी हैं। महाकुंभ मेले के दौरान इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। मेले के दौरान भारतीय रेलवे ने क़रीब 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी है। पत्र में उन्होंने बताया कि महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें पिछले कुंभ के दौरान रेलवे ने कम दूरी वाली ही अधिकांश ट्रेनों का संचालन किया था लेकिन इस बार लंबी दूरी की भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
महाकुंभ की तैयारी- रेलवे चलाएगा 3 हजार स्पेशल ट्रेन, पिछले महाकुंभ से ज्यादा होगी ट्रेनों की संख्या
