मुज़फ्फरनगर- वैश्य अग्रवाल महासभा की एक आवश्यक बैठक भगत सिंह रोड़ स्थित एक चिकित्सालय पर आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2026 की शुरुआत को लेकर मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गयी और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा भी हुई। आयुषी गुप्ता को महिला मोर्चा के संयोजक भी बनाया गया।
बैठक में वैश्य कुल गौरव महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने पर सहमति बनी, जिसके चलते आगामी 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे लाला लाजपतराय चौक स्थित मूर्ति पर माल्यर्पण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सभा के संरक्षक विजय गुप्ता, अध्यक्ष सुनील सिंघल, महामंत्री नवनीत कुच्छल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित गर्ग व राजीव बंसल, कोषाध्यक्ष गोपाल मित्तल, मंत्री समीर मित्तल, राकेश तायल व मुनेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप गर्ग आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वैश्य अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com

















