मुज़फ्फरनगर- आज दिनांक 6 जून 2025 को क्रांति सेना (शिवसेना) महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी, शरद कपूर मंडल अध्यक्ष, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ नगर मजिस्ट्रेट के यहां पहुंचे और बुढ़ाना मोड पर काशीराम आवास योजना में अवैध रूप से कब्जाए गये मकान के संबंध में बात की।

महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा, बुढ़ाना मोड़ स्थित काशीराम आवास कॉलोनी निवासी एक वृद्ध व दिव्यांग महिला राजेश पत्नी जगजीवन आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए अपनी बेटी के यहां गई हुई थी, उसकी अनुपस्थिति में डूडा विभाग के कर्मचारी गौरव चंदेल द्वारा किसी अन्य महिला को उसके मकान का ताला तोड़कर उसपर किसी अन्य महिला का अवैध कब्जा कर दिया गया। आवास विकास के कुछ छुट्भैया नेता सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से लोगों के घरों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है।

नगर मजिस्ट्रेट से अनुरोध करते हुए कहा, उक्त गरीब महिला को उसका आवास कब्जा मुक्त करा कर वापस दिलाया जाए वह अवैध कब्जे करने में लगे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अतिरिक्त आवास विकास कॉलोनी में ऐसे लोगों के भी अवैध कब्जे हैं जो कि वहां रहते नहीं है। इस अवसर पर शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, पूनम चौधरी, अनोखी दुबे, राजेश, जयवती, बबली सुमन, प्रीति आदि महिलाएं मौजूद रही।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां