मुज़फ्फरनगर- मतदाता सूची के Special Intensive Revision (SIR) के अंतर्गत मतदाता पहचान एवं विवरणों के निरीक्षण हेतु शिविरों का आयोजन आज 23 नवम्बर 2025 (रविवार) को किया जा रहा है।
इन शिविरों में नागरिक अपने SIR फ़ॉर्म भरकर अपने नाम, पते या अन्य आवश्यक विवरणों का सत्यापन एवं अद्यतन करवा सकेंगे।
शिविर निम्न स्थानों पर लगाए जाएंगे—
- गांधी कॉलोनी – गांधी वाटिका
- पटेल नगर – रामलीला मैदान
- श्री राम सेवा ट्रस्ट – ब्रह्मपुरी
- D.A.V. इंटर कॉलेज
- Purusharthi कन्या पाठशाला
- Gren चेम्बर पब्लिक स्कूल
- प्राथमिक विद्यालय नं. 2 (बूथडा झोड़) कूकड़ा
कपिल देव अग्रवाल ने निवेदन किया है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी पात्र नागरिक अपने नज़दीकी शिविर पर पहुँचकर अपना SIR फ़ॉर्म भरें और मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियाँ अद्यतन करवाएँ।












