चंडीगढ़- मिट्स ग्रुप को जिम्बाब्वे की एक प्रमुख कंपनी की प्रतिनिधि सुश्री यूजेनिया का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो संभावित व्यावसायिक साझेदारी के लिए भारत आईं। चेयरमैन और फाउंडर एम.के. भाटिया ने व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया और उन्हें अपने जीवन की प्रेरणादायक यात्रा सुनाई, मात्र 10 साल के मुज़फ्फरनगर के एक बच्चे के सपने से लेकर Mits को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने तक का सफर।

यूजेनिया ने मिट्स परिवार की कार्य संस्कृति और यह भावना कि हर सदस्य एक परिवार का हिस्सा है, की सराहना की। वह हमारे मूल मंत्र “Pura Pura” — काम में 100%, कृतज्ञता में 100% और जश्न में 100% — से भी अत्यंत प्रभावित हुईं, उन्होंने कहा कि मिट्स के साथ जुड़ना उनके लिए गर्व का क्षण होगा। मूल्यों पर आधारित वैश्विक साझेदारी।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां