जाट महासभा ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, बोले जल्दी कर दिया गया संस्कार…

By muzaffarnagarviews

Published On:

मुजफ्फरनगर- जाट महासभा द्वारा हिंदी सिनेमा के अमर कलाकार, पद्मभूषण अलंकृत, देशभक्ति व मानवता के प्रतीक श्रद्धेय धर्मेन्द्र देओल की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा जीआईसी मैदान में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, किसानों, युवाओं, बुद्धिजीवियों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ससम्मान उपस्थिति दर्ज कर धर्मेन्द्र जी के जीवन, संघर्ष, उपलब्धियों, सरलता व सामाजिक योगदान को हृदय से नमन किया।

तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रभु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। इसके उपरांत सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

धर्मेन्द्र देओल का संपूर्ण जीवन ग्रामीण मूल्यों, किसान संस्कृति, राष्ट्रभक्ति, संघर्ष और मानवीय संवेदनाओं से ओत प्रोत रहा। मिट्टी में पैदा होकर, मिट्टी से उठकर, देश-विदेश में भारतीय सिनेमा की शान बने धर्मेन्द्र जी ने अपने गांव, अपने लोगों व किसानों से कभी नाता नहीं तोडा।

गरीबों, युवाओं, संघर्षशीलों और जरूरतमंदों के सहयोग हेतु उनका हृदय सदैव खुला रहा। देशभक्ति से भरी उनकी फिल्में आज भी समाज में उत्साह, त्याग और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का कार्य कर रही हैं। जाट महासभा मुजफ्फरनगर ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प लिया कि धर्मेन्द्र जी के जीवन मूल्यों को समाज में निरंतर प्रसारित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक रामपाल वर्मा, संरक्षक देवी सिंह सिभाल्का, जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, जिला महासचिव जयवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार अहलावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विराज तोमर, युवा जिलाध्यक्ष राहुल पंवार, युवा जिला महासचिव विनीत बालियान, कोषाध्यक्ष राकेश बालियान, प्रेस प्रवक्ता बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़ाना उत्तम राठी, ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर श्रद्धापाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना वेदवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ रवि प्रधान, यशपाल सिंह, सतेन्द्र राठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment