मुज़फ्फरनगर- जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में रितिश सचदेवा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज काज़ीखेड़ा जागाहेड़ी मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलंटर गौरव मालिक ने उपस्थित छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति महिला नारी शक्ति नारी सम्मान नारी स्वावलंबन आदि के बारे में जागरूक किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम, त्वरित शुरुआत, के बारे में बताया एवं महिलाओं को उनके अधिकार उनके सम्मान एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090 पुलिस प्रशासन 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरूक किया विधिक जानकारी देते हुए आगामी 8 मार्च को लगने वाली लोक अदालत के बारे में किस प्रकार व्यक्ति अपने विवादों जैसे बैंक विवाद विद्युत विवाद जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद आदि विवादों का निस्तारण आपसी समझौते के तहत सरल एवं आसान तरीके से कैसे कर सकता है आदि के बारे में जागरूक किया साइबर क्राइम के बारे में अनावश्यक लिंक अनावश्यक एप्लीकेशन अनजान व्यक्ति की कॉल आदि से जागरूक रहने के लिए कहा एवं किसी प्रकार की अनहोनी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य सविता द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया एवं बार-बार इस प्रकार के कार्यक्रम करने का आग्रह किया एवं छात्राओं को बताया की हर बालिका अपनी मर्यादा में रहकर समाज में अच्छे कार्य करें अपना लक्ष्य बनाएं और उसे दृढ निश्चय के साथ प्राप्त करें कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलंटर धनीराम जी एवं शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां