नए साल पर महंगाई की मार, गृहणियों को राहत, घरेलू गैस पर नहीं बढ़े दाम

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

गृहणियों को राहत, घरेलू गैस पर नहीं बढ़े दाम

नई दिल्ली- नए साल 2026 का आगाज़ हो चुका है और आज कई बदलाव हुए है जो आमजन की जेब पर ख़ासा असर डालने वाला है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी भारी इजाफ़ा हो गया है। तो वहीं हवाई यात्रियों के लिए राहत की ख़बर आई है। कई कार कंपनियों ने कार की कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया है।

कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में भारी इज़ाफ़ा कर दिया है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये बढ़ा दिए हैं जिसके बाद राजधानी दिल्ली में क़रीब 1691 रुपये कीमत कमर्शियल गैस सिलेंडर की हो गयी है।

जबकि राहत की ख़बर है कि घरेलू गैस सिलेंडर (14 kg) की कीमतों में कोई फ़ेरबदल नही किया गया जिससे गृहणियों को राहत मिली है। BMW ने पहली तारीख से भारत में बिकने वाली अपनी कारों की कीमत 3% बढ़ा दी है। हौंडा कार भी अपनी कारों की कीमत में इज़ाफ़ा कर सकती है।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com