मुज़फ्फरनगर- बढ़ती ठंड और बुधवार सुबह घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को राहत देते हुए 3 दिन का स्कूलों में अवकाश किया गया है। 16 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में चल रही अत्याधिक शीत लहर, घने कोहरे व ठंड को दृष्टिगत रखते हुये मानवीय आधार पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त, सी०बी०एस०ई, आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्डो के विद्यालयो में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक का अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में परिषदीय विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहकर आधार पैनडेन्सी का कार्य पूरा कराने के साथ-साथ डी०बी०टी० सम्बन्धित कार्य, बच्चों के बर्थ प्रमाण पत्र का कार्य, नोनसीडिड खातों को सीडिड कराने एवं पी०एम० श्री खातों में प्रेषित की गयी धनराशि का शत्प्रतिशत उपभोग कर दिनांक 19.01.2025 तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां