Breaking
29 Jul 2025, Tue

मुज़फ्फरनगर में ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी

मुज़फ्फरनगर- बढ़ती ठंड और बुधवार सुबह घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को राहत देते हुए 3 दिन का स्कूलों में अवकाश किया गया है। 16 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में चल रही अत्याधिक शीत लहर, घने कोहरे व ठंड को दृष्टिगत रखते हुये मानवीय आधार पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त, सी०बी०एस०ई, आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्डो के विद्यालयो में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक का अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में परिषदीय विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहकर आधार पैनडेन्सी का कार्य पूरा कराने के साथ-साथ डी०बी०टी० सम्बन्धित कार्य, बच्चों के बर्थ प्रमाण पत्र का कार्य, नोनसीडिड खातों को सीडिड कराने एवं पी०एम० श्री खातों में प्रेषित की गयी धनराशि का शत्प्रतिशत उपभोग कर दिनांक 19.01.2025 तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *