Breaking
29 Apr 2025, Tue

युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”

अमरोहा- रजबपुर स्थित भव्य श्री वैकटेश्वर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में “एक राष्ट्र – एक चुनाव” विषय पर आयोजित भव्य युवा सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में उन्होंने देश के उज्ज्वल भविष्य, लोकतंत्र की सुदृढ़ता और सुशासन के मार्ग को प्रशस्त करने हेतु “एक राष्ट्र – एक चुनाव” की अवधारणा की महत्ता पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए।

अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि “एक राष्ट्र – एक चुनाव” न केवल लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम है, बल्कि इससे देश में स्थिरता, विकास और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से उत्पन्न होने वाली आर्थिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक चुनौतियों को एकसाथ चुनाव कराकर प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है। इससे देश का कीमती समय और संसाधन बचेंगे, जिसे राष्ट्रनिर्माण में लगाया जा सकेगा।

मंत्री ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए उनसे आह्वान किया कि वे जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ नए भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग न केवल देश की ऊर्जा है, बल्कि आने वाले भविष्य के मार्गदर्शक भी हैं। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच, नवाचार और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की अपील की।

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने वैकटेश्वर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजीव त्यागी, कुलपति कृष्ण कांत दबे, तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का इस प्रेरणादायक सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रख्यात कवियत्री श्रीमती मधु चतुर्वेदी, समाजसेवी हिमांशु त्यागी समेत अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद्, प्राध्यापकगण एवं स्थानीय नागरिक बड़ी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *