अमरोहा- रजबपुर स्थित भव्य श्री वैकटेश्वर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में “एक राष्ट्र – एक चुनाव” विषय पर आयोजित भव्य युवा सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन में उन्होंने देश के उज्ज्वल भविष्य, लोकतंत्र की सुदृढ़ता और सुशासन के मार्ग को प्रशस्त करने हेतु “एक राष्ट्र – एक चुनाव” की अवधारणा की महत्ता पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि “एक राष्ट्र – एक चुनाव” न केवल लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम है, बल्कि इससे देश में स्थिरता, विकास और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से उत्पन्न होने वाली आर्थिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक चुनौतियों को एकसाथ चुनाव कराकर प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है। इससे देश का कीमती समय और संसाधन बचेंगे, जिसे राष्ट्रनिर्माण में लगाया जा सकेगा।

मंत्री ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए उनसे आह्वान किया कि वे जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ नए भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग न केवल देश की ऊर्जा है, बल्कि आने वाले भविष्य के मार्गदर्शक भी हैं। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच, नवाचार और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने वैकटेश्वर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजीव त्यागी, कुलपति कृष्ण कांत दबे, तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का इस प्रेरणादायक सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रख्यात कवियत्री श्रीमती मधु चतुर्वेदी, समाजसेवी हिमांशु त्यागी समेत अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद्, प्राध्यापकगण एवं स्थानीय नागरिक बड़ी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां