मुजफ्फरनगर- तीर्थनगरी शुक्रताल में बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी पहुंचे थे, जहां उन्होंने संत भिक्षु दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए संत समागम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हेलीकॉप्टर से जनपद की शुक्र तीर्थ नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी सतगुरु समनदास जी आश्रम के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया।

जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतो और जनता को एक सभा मे मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इस देश को एक संविधान दिया लेकिन आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह सम्मान पिछली सरकार ने नहीं दिया पहली बार बाबा साहब के नाम पर पंचतंत्र का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। सीएम योगी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने उच्च शिक्षा जिस स्कूल में ली थी इंग्लैंड की सरकार ने उस भवन को बेचने की कार्रवाई की लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उस भवन को खरीदा और खरीद कर भारत के अनुसूचित जनजाति के छात्र उच्च शिक्षा के लिए जो विदेश में जाना चाहेंगे इंग्लैंड में जाना चाहेंगे उन छात्रों के लिए बाबा भीमराव साहब का एक भव्य स्मारक भी वहां बनवाया और स्मारक बनाने के बाद वहाँ छात्रावास का निर्माण स्कॉलरशिप की व्यवस्था का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जनजाति को साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समान दास महाराज की स्मृति में स्थापित इस आश्रम में विस्तारण गद्दी पर संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 65 सी पुण्यतिथि और अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास विषम के संस्थापक सतगुरु सामान दास महाराज की पुण्य स्मृति में शुक्रतीर्थ पर इस पावन सत्संग और बड़े भंडारे का आयोजन यहां पर आयोजित किया गया है मैं सबसे पहले इस ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई देता हूं पूज्य संतों का हृदय से अभिनंदन करता हूं

और आप सभी उपस्थित श्रद्धालु जनों का भी मैं इस अवसर पर प्रदेश की सरकार की ओर से मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं बहनों और भाइयों जब हम पूज्य संतों की परंपरा की बात करते हैं मध्यकाल में जब यह देश गुलामी की बेडियो में जकड़ा हुआ था विदेशी आक्रांताओं के द्वारा भारत कि धर्म और संस्कृति को रौंदा गया था उस कालखंड में छोटी सी एक पुंज के रूप में सतगुरु रविदास महाराज का आविर्भाव होता है काशी में जो भारत की जो सनातन धर्म की प्राचीन धर्म की नगरी है उस काशी में चीर गोवर्धन में सद्गुरु रविदास जी महाराज का आविर्भाव होना और उन्होंने अपने कर्म साधना के माध्यम से जो सेवा वहां से की वह आज भी पूरे देश के लिए हर श्रद्धालु जन के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करती है।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां