मुज़फ्फरनगर में ससुर ने लगाए बहु पर आरोप, पुत्र की मौत का कारण बहु को बताया

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर- बहु पर बदचलनी का आरोप लगाते हुए मौ. राशिद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उनका पुत्र जावेद जिसने महजबी से क़रीब 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिसकी हरकतों से पति-पत्नी में झगड़े होने लगे। मौ. राशिद ने बताया कि उसके पुत्र ने जिसके चलते आत्महत्या कर ली थी।

पीड़ित अपने परिवार के साथ एसएसपी दफ़्तर पहुँचे और एक शिकायती पत्र एसएसपी के नाम देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडत पक्ष का कहना है महजबी उन्हें परेशान कर रही है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला, शहाबुद्दीन पुर रोड़ का है।

पीड़ित राशिद का कहना है कि गत 22 जुलाई 2025 को उसके पुत्र जावेद ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ, उससे गाली गलौच की गई जिससे परेशान होकर उसने शाम को आत्महत्या कर ली, जिसका पोस्टमार्टम भी कराया गया। जिसका कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने मा. न्यायालय में अन्तर्गत धारा-156(3) सी आर पी सी / 174 (4) बी एन एस एस दायर किया है।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com