मुज़फ्फरनगर- जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा कर दी है। गत दिनों प्रशासन द्वारा 24 दिसम्बर की छुट्टी की घोषणा की थी जबकि 25 दिसम्बर में क्रिसमस डे का पूर्व निर्धारित अवकाश घोषित था। अब ठंड के चलते 26 दिसंबर को अवकाश का निर्देश शिक्षा विभाग की तरफ जारी कर दिया गया है।













