Breaking
14 Sep 2025, Sun

मुज़फ्फरनगर में केशव मंडल द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के वीरों को नमन करते हुए शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली

देशभक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा मंडल के मुख्य मार्गों से निकली। हर हाथ में तिरंगा, हर चेहरे पर गर्व और हर दिल में भारत मां के लिए अटूट प्रेम झलक रहा था। इस ऐतिहासिक यात्रा का संचालन कर रहे केशव मंडल के मंडल महामंत्री अमन तोमर ने कहा ये नया भारत है पहले घर मे घुस कर वार किया था अब सीधा सीने पर प्रहार किया ऐसी हमारी भारतीय सेना पर पुरे भारत को गर्व है मुख्य अतिथि के रूप मे रही मंडल प्रभारी बहन अनीता ने संबोधित किया के मोदी जी ने जो कहा वो करके दिखाया जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें धरती में मिलाने का काम किया हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है इस बीच हमारे सभासदों ने भी भाग लिया सभासद रजत धीमान एंव रविकांत शर्मा मौजूद रहे एवं मंडल के गणमान्य कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बबलू धनगर, वैभव त्यागी, विनीत धीमान, अनुज पाल, नीतू कश्यप, मयंक त्यागी, यशवीर पाल, बिजेंद्र कोरी, ग्ययूर मीर मौजूद रहे!

ADVERTISEMENT

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *