मुजफ्फरनगर- भारत रत्न व किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हर्ष के साथ मनाई गई। किसान मसीहा की जयंती पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के विचारों व संघर्ष ने भारत में किसानों को नई दिशा व सम्मान देने का कार्य किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, साजिद हसन, तहसीन मंसूरी, सत्येंद्र पाल, धर्मेंद्र सिंह नीटू, आमिर कासिम एडवोकेट, चौधरी ओमपाल सिंह, सपा नेत्री प्रभा यादव, दर्शन सिंह धनगर, लोकेंद्र कुमार, बालेंद्र मौर्य, रविकांत त्यागी, अनेश निर्वाल, इमरान खान एडवोकेट, हुसैन राणा, शादाब राणा, अनुराग पाल, मनोज जैन व पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।













