मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी स्थित “द लर्निंग ट्री” स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती साधना मेहता और श्रीमती शालिनी जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महिलाओं ने तीज पर आधारित पारंपरिक गीतों पर झूमते हुए नृत्य का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में सभी ने विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों में भाग लेकर आयोजन को और भी यादगार बनाया।

हरियाली तीज के अवसर पर श्रीमती सिमरन हुरिया को “तीज क्वीन” के खिताब से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सुगंधा कपूर ने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “हरियाली तीज न केवल प्रकृति के सौंदर्य और हरियाली का उत्सव है, बल्कि यह हमारे पारंपरिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का अवसर भी है। हमें ऐसे पर्वों को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए।”
Advertisement
