मुजफ्फरनगर- मानव कल्याण परिषद के तत्वाधान में आज श्री राम लला मंदिर की स्थापना के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर देव पुरम में भव्य श्री सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया।
मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा बताया गया है कि आज की शुभ तिथि में मुजफ्फरनगर से पिछले वर्ष 125 राम भक्तों के समूह द्वारा अयोध्या जी में भी सामुहिक पाठ का आयोजन हुआ था. उसी ग्रुप द्वारा आज भी सुन्दर कांड पाठ का आयोजन देव पुरम में भाव सहित किया गया।

पाठ संचालन श्री राज कुमार अग्रवाल व प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा किया गया। रमेश चंद्र बंसल, राज कुमार बक्षी, राकेश तनेजा, संजय अरोरा, राजीव गर्ग आदि की उपस्थिति रही। श्रीमती आशा गर्ग, हिमांशु गर्ग, पुष्पा नारंग द्वारा श्री राम लला के सुन्दर मधुर बधाई गीतों द्वारा आनंद वर्षा में भक्तों द्वारा सारा वातावरण झूम उठा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां