मुज़फ्फरनगर- पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और हेमंत अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि। पचैण्डा रोड स्थित पंजाबी बारात घर, मुज़फ्फरनगर में आज पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत एक भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं क्षेत्रीय संयोजक, प्रशिक्षण विभाग श्री हेमंत अरोड़ा जी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन और कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत