मुज़फ्फरनगर- मानव कल्याण परिषद के तत्वावधान मे भारत माता के वीर सपूतों एवं देश के कुशल नेतृत्व को सादर समर्पित श्रीरामचरितमानस नवाहन सामुहिक कृतज्ञता पाठ आज प्रात: श्री रामायण जी की भव्य शोभायात्रा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. तत्पश्चात पण्डित विनायक दुबे जी द्वारा देव स्थापना एवं दैनिक पूजन कार्य सम्पन्न कराया। आज के पूजन यजमान राज कुमार खुद्ड़े वाले तथा विष्णु डांग सपत्नीक रहे।

पूजन उपरांत व्यास पीठ से पवन सिंह पुंडीर एडवोकेट (प्रयाग राज उच्च न्यायालय ) तथा राजकुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम दिवस पर पारायण पाठ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर तीर्थ धाम के सतीश सेठी, राजकुमार, श्याम जसूजा, पवन छाबड़ा, ब्रज मोहन बाठला, रमेश खत्री, कार्तिक जग्गा, नरेश चावला, नरेंद्र बत्रा, नरेश नंदन के अतिरिक्त राज कुमार बक्षी, रमेश बंसल, प्रवीन कुमार अरोरा, राकेश तनेजा, संजय कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपरोक्त जानकारी मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा दी गई है।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां