मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के लिंक रोड़ स्थित देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में हरियाली तीज उत्सव स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मदर्स की गरिमामय उपस्थिति में बहुत ही मस्ती, उल्लास और मनोरंजक ढंग से मनाया गया। सभी मदर्स का स्वागत तिलक और हाथों में सुंदर बैंगल्स पहना कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष आमंत्रित अतिथियों श्रीमती अंजलि गुप्ता अध्यक्षा इनरव्हील क्लब चैंबर, पूर्व अध्यक्षा श्रीमति शिप्रा गुप्ता, श्रीमति मनी पटपटिया महिला मंडल अध्यक्षा नई मंडी बी जे पी और स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने दीपक प्रज्ज्वलित करके और सभी मदर्स के अखंड सौभाग्य की प्रार्थना के साथ किया ।

इसके पश्चात सभी मदर्स के साथ बहुत सारे गेम्स ओर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तीज डांस, तीज प्रश्नोत्तरी, रैंप वॉक का आयोजन रहा। ब्यूटीफुल मेहंदी की विनर श्वेता धीमान, तीज क्वीन का ताज वैष्णवी अग्रवाल, बेस्ट ड्रेस सीमा सप्पल, स्वीट स्माइल सुधीक्षा अरोरा रही।

स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा जी और आमंत्रित अतिथियों ने सभी विनर्स को तीज किट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने अपने संबोधन में सभी मदर्स को तीज की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि बाह्य सुंदरता के साथ साथ मन की सुंदरता भी हमारे जीवन को सुखद बना सकती है ।अंत में सभी अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां