मीडिया कवरेज़ के दौरान कचरा माफियाओं ने पत्रकारों से की अभद्रता

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुजफ्फरनगर- नगर में प्रदूषण फैलाने के लिए कचरा दूर-दूर से लाया जा रहा है। जिसका किसान संगठन विरोध कर रहे हैं और इसको रोक रहे हैं। ऐसे में लगातार पत्रकारों के सामने कोई न कोई मामला कचरे से भरे ट्रक का आ ही जाता है। गुरुवार को थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बीबीपुर पुलिस चौकी के पास भाकियू-अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक के नेतृत्व में किसानों ने कचरे से भरा ट्रक फिर से पकड़ लिया गया।

हंगामे पर मीडिया कवरेज करने के लिए पहुंची तो कचरा माफिया वहां पहुंच गए और वीडियो बनाने से पत्रकारों को रोकने लगे। तभी किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक ने कचरा माफियाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, पत्रकारों से बेवजह उलझने की जरूरत नहीं है। इसी बीच ट्रक चालक पत्रकार शिवम जांगिड़ पर ट्रक चढ़ाने की धमकी देने लगा।

बताया जा रहा है पत्रकार शिवम जांगिड़ के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब धर्मेन्द्र मलिक ने तीन माफियाओं को खुराक दी तब जाकर मामला कुछ शान्त हुआ। एहतियातन पत्रकारों ने कचरा माफियाओं के खिलाफ गतशम थाना नई मण्डी में तहरीर दे दी है।

और कहा, भविष्य में पत्रकारों के साथ कोई अभद्रता होती है तो इसकी जिम्मेदारी कचरा माफियाओं की ही होगी। तहरीर देने के दौरान राकेश शर्मा, प्रवेश मलिक, अनुज त्यागी, दीपक वत्स, समर पुंडीर, अंकित मित्तल, वरुण शर्मा, शिवम जांगिड़, संदीप रंजन, गोपी सैनी, नवनीत शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com