मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के द लर्निंग ट्री विद्यालय में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने गणेश जी की बुद्धि, ज्ञान और आज्ञाकारिता की महत्ता को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी के महत्व से अवगत कराते हुए भगवान गणेश जी से मिलने वाली प्रेरणाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सामूहिक आराधना कर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।
