मुजफ्फरनगर- महाविद्यालय डी०ए०वी० पी०जी० कॉलेज, सेल्फ फाइनेंस्ड कॉर्सेज, डॉ० मधु सिंघल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन नरा मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 27.04.2025 दिन रविवार को डॉ० मधु सिंघल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की पुण्य स्मृति में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लायंस क्लब व आर्य विद्या सभा (रजि०) मुजफ्फरनगर के सौजन्य से किया गया। जांच शिविर प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित रहा। शिविर का प्रारम्भ डॉ० विकास सिंघल, डॉ० हेमी सिंघल, डॉ० एम०के० बंसल, श्री कुंज बिहारी अग्रवाल एवं अन्य सभी अतिथी के द्वारा डॉ० मधु सिंघल एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी को माल्यार्पण करके किया गया। जिसमे लगभग 350 व्यक्तियो ने पंजीकरण काराकर शिविर में उपलब्ध सुविधाएं ब्लड शुगर, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, फेफडों का पीएफटी लीवर फाइब्रो स्कैन एवं निःशुल्क दवाईयां प्राप्त कर लाभ उठाया।

शिविर में नगर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ चिकित्सक जिनमें डॉ० एम०के० बंसल, वरिष्ठ फिजिशियन बंसल नर्सिंग होम, डॉ० मनोज गुप्ता, पूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ एम्स ऋषिकेश, डॉ० शिशिर कुमार वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ० रोहित गोयल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आईक्यू हॉस्पिटल, डॉ० विकास सिंघल वरिष्ठ सर्जन, मेदान्ता मेडिसिटी, गुरुग्राम, डॉ० हेमी सिंघल, मधुमेह रोग विशेषज्ञ, मैक्स हॉस्पिटल, गुड़गांव, डॉ० दीपक तोमर, डी०एम० कार्डियोलोजिस्ट, एस०के०बी० आरोग्यम, डॉ० विशाल धीमान, फिजियोथैरेपिस्ट आदि चिकित्सको ने रोगियों की जांच की। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य प्रो० संजीव कुमार के द्वारा अतिथियों का घन्यवाद ज्ञापित करते हुए कॉलेज स्मृति के रुप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां