मुज़फ्फरनगर- रेलवे ट्रैक से चोरी करने वाले 3 शातिर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। अचरज की बात यह है नए साल की पार्टी करने के लिए ये तीनों शातिर चोरी कर रहे थे। एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने मामले का खुलासा किया है। चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
मुज़फ्फरनगर की थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा रेलवे ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप चोरी के 6 मामलों का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त तीनों शातिर पहले भी चोरी कर चुके हैं। साथ ही जिस कबाड़ी को सामान बेचा जाता था उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। पकड़े गए चारों आरोपियों से के कब्जे से 326 पैन्ड्रोल क्लिप, एक ट्रैक्टर-ट्राली, 02 अवैध तमंचे मय कारतूस व एक चाकू भी बरामद किया गया है।

थानाक्षेत्र मंसूरपुर के अन्तर्गत डेडिकेटिड फ्रेट कारिडोर व रेलवे ट्रैक से अज्ञात चोरों द्वारा पैन्ड्रल क्लिप चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा क्रमशः मु0अ0सं0 351/2025 धारा 303(2) बीएनएस व 150 रेलवे एक्ट तथा मु0अ0सं0- 355/2025 धारा 303(2),62 बीएनएस व 150 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया था तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अधिकारियों द्वारा थाना मंसूरपुर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.12.2025 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर दौराने पुलिस चैकिंग 03 शातिर चोर अभियुक्तगण व चोरी के सामान को खरीदने वाले 01 अभियुक्त को एनएच-58 से बेगराजपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। मोहित पुत्र पवन सिंह, रोहित पुत्र नंद किशोर, निशु पुत्र चंद्रपाल प्रवीण उर्फ़ भूरा पुत्र जिले सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com













