मुज़फ्फरनगर- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की यूपी पुलिस द्वारा सुरक्षा हटाये जाने की चर्चाओं का बीच नया मोड़ सामने आ गया है। यलो बुक के आधार पर संजीव बालियान को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई जो केंद्र के गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी है।
ज्ञात रहे पिछले दिनों पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था जिसमे उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में उनकी सुरक्षा हटाये जाने की बात कही थी साथ ही उन्होंने कहा था अगर उनपर हमला होता है तो उसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।
इसी बीच यह बात सामने आ रही है कि डॉ संजीव बालियान को केंद्र सरकार की तरफ से अब भी Y कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है। यलो बुक के आधार पर यह सुरक्षा गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी है। जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान संजीव बालियान की सुरक्षा में तैनात हैं।

सुरक्षा बहाल होने के बाद ये मामला फिर चर्चा में है। वाई कैटेगिरी सुरक्षा का आदेश न केवल संजीव बालियान की व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि इसे सरकार की ओर से उनकी राजनीतिक और सामाजिक भूमिका की गंभीरता के तौर पर भी देखा जा रहा है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी के सुरक्षा विभाग के आदेश के बाद मिली सुरक्षा, मंसूरपुर विवाद के बाद हटाई गई थी संजीव बालियान की सुरक्षा। आपको बता दें कि संजीव बालियान की सुरक्षा मंसूरपुर डिस्टलरी और खानूपुर गांव के बीच मंदिर की भूमि को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप के बाद हटा दी गई थी। इस विवाद ने उस समय तूल पकड़ा था, जब संजीव बालियान गांव वालों के पक्ष में मंसूरपुर थाने पहुंचे थे और समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दावा किया गया था कि थाने से लौटने के ठीक बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।