लखनऊ- पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी योगराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र व जनपद मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की साथ ही भैसाना शुगर मिल बुढाना के द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को शीघ्र कराने के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इसी के साथ किसानों कि सिंचाई कि समस्याओं हेतु बरसाती राजवाहे व माइनर कुरथल राजवाहा,निरपुडा राजवाहा, टीकरी राजवाहा व भडल ,मिलाना, सूजती, दोघट, भगवानपुर, गैडबरा माइनर मे रबि व ख़रीफ़ दोनों फसलों में बरसाती के बजाय पूरे साल टेल तक पानी कि व्यवस्था, कल्याणपुर राजकीय इंटर कॉलेज व दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कालेज बिटावदा में टीचिग स्टाफ़ व अन्य सुविधाएं, बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अतिभारित विद्युत केन्द्रो कि क्षमता वृद्धि व यूरिया कि आपूर्ति व खाद की नकली कीटनाशक बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत