मुजफ्फरनगर- नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित पेपर मिल के गार्ड की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को कई घंटे हंगामा किया।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गार्ड की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पीड़ित परिवार को मुआवजे के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर निवासी सुभाष जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में गार्ड के रूप में कार्य करता था गुरुवार को फैक्ट्री गेट पर ड्यूटी के दौरान सुभाष की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ फैक्ट्री पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ हादसे के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बताया गया है कि पेपर मिल तंत्र द्वारा मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन वापस लौट गए।
- बरसात के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन, शाम को तबियत बिगड़ने पर एम्स में कराया था भर्ती
- मुजफ्फरनगर- पेपर मिल में गार्ड की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
- शुक्रतीर्थ में गंगा घाट एवं परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के मुज़फ्फरनगर डिएम ने दिए निर्देश
- मुजफ्फरनगर के तुलसी धाम में हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन का हुआ आयोजन
- पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर चेयरमैन ने सभासदों के साथ कंपनी बाग की घूम-घूम कर कराई सफ़ाई
Advertisement