मुजफ्फरनगर- नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित पेपर मिल के गार्ड की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को कई घंटे हंगामा किया।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से गार्ड की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पीड़ित परिवार को मुआवजे के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर निवासी सुभाष जानसठ रोड पर एक पेपर मिल में गार्ड के रूप में कार्य करता था गुरुवार को फैक्ट्री गेट पर ड्यूटी के दौरान सुभाष की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के साथ फैक्ट्री पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ हादसे के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बताया गया है कि पेपर मिल तंत्र द्वारा मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन वापस लौट गए।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”
Advertisement
