मुजफ्फरनगर- रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति की प्रेरणा से आज फिर एक नेत्रदान हुआ जिसके माध्यम से दो दृष्टि बाधित लोगों की जिंदगी बदलने का महा पुण्य प्राप्त होगा। गली नंबर 13 निकट गोलोकधाम गांधी कॉलोनी निवासी चमन लाल अरोड़ा का आज निधन हो गया सूचना प्राप्त होने पर समर्पित युवा अमित पटपटिया सभासद एवं हितेश आनंद ने मृतक के परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दी एवं नेत्रदान करने का आवाहन किया। मृतक के बच्चों विनीत अरोड़ा नीतू कक्कड़ एवं विकास अरोड़ा ने तुरंत ही इस नेक कार्य के लिए सहमति दे दी।
सहमति मिलते ही अमित पटपटिया ने तुरंत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज स्थित नेत्र विभाग में संपर्क किया जहां से कुशल डॉक्टरों की टीम ने आकर मृतक चमन लाल अरोड़ा के दोनों कॉर्निया की जांच की जांच में दोनों कॉर्निया स्वस्थ पाई गई, तो बड़ी सावधानी से नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। संजीव अरोड़ा ने बताया कि समर्पित युवा समिति के माध्यम से अब तक यह 13वां नेत्रदान है जिसके माध्यम से 26 लोगों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है। अमित पटपटिया ने अरोड़ा परिवार को साधुवाद देते हुए परिवार से प्रेरणा लेकर सभी को जीते जी रक्तदान जाते जाते नेत्रदान अभियान से जुड़ कर मानव सेवा के क्षेत्र में आगे आने की अपील की
इस अवसर पर समर्पित युवा परिवार से संजीव अरोड़ा , दीपक भाटिया ,शालिनी आनंद, राखी ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत