मुज़फ्फरनगर- महावीर चौक स्थित सिंचाई विभाग के प्रांगण में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति नें सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 17 संवर्गीय पदों को समाप्त करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यूपी राजस्व अधिकारी अरुण त्यागी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में शीशपाल पर्यवेक्षकों के 175 पदों पर सिर्फ 35 कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी को 10-10 कर्मचारियों का काम करना पड़ रहा है और 16 मई 2025 को एक शासनादेश जारी हुआ है जिसमें शासन नें 17 संवर्गीय पदों को समाप्त कर दिया है और राजस्व संवर्ग के पदों पर 2009 से कोई नई भर्ती नहीं हुई है।

उप राजस्व अधिकारी अरुण त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई 2025 को एक शासनादेश जारी हुआ है सिंचाई विभाग के 17 संवर्गों के पदों को समाप्त किए जाने के संबंध में इसी क्रम में सिंचाई विभाग ने एक समिति बनाई है सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति उसी के तहत सभी कर्मचारियों ने 20 और 21 तारीख को काली पट्टी बांधकर इस शासनादेश का विरोध किया था। उसी क्रम में आज सभी कर्मचारियों ने कार्यालय में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिंचाई मंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां