भारतवर्ष की IMA की सबसे बड़ी शाखा दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में प्रत्येक क्षेत्र से चयनित चिकित्सको को सम्मानित किया गया। डॉ. एम. के. तनेजा भारत के एक वरिष्ठतम नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ हैं जो चिकित्सा के क्षेत्र में ५० वर्षों से कार्यरत हैं। के. जी. मेडिकल कॉलेज लखनऊ से एम. बी. बी. एस., डी. एल. ओ., एम. एस. (ई. एन. टी.) है। डॉ. तनेजा पूर्व में आल इंडिया ई. एन. टी. डॉक्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सार्क देशो के महासचिव और वर्तमान में सार्क देशो के उपाध्यक्ष मनोनीत है। डॉ. तनेजा की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए दिल्ली IMA के सचिव ने बताया कि डॉ. तनेजा गत ३० वर्षों से Indian Journal of Otology का संपादन कर रहे है। तथा उनके द्वारा ७५ से अधिक शोध प्रपत्र प्रकाशित है तथा ५०० बार उनके शोध का उल्लेख अन्य शोध में संदर्भित (citation) हुआ। डॉ. तनेजा Indian Society of Otology के संस्थापक तथा वगैर निशान कान के छेद से पर्दा लगाने के लिए उत्तरी भारत में जाने जाते है। इस विधि के ऑपरेशन द्वारा सैकड़ो नौजवानो को मेडिकल में rejection के बाद पुलिस और फ़ौज में फिटनेस प्राप्त हुयी है।

दूरस्थ क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक की भारत में एक अतुलनीय उपलब्धि है। फलस्वरूप उन्हें विशिष्ठ चिकित्सा रत्न सम्मान से नवाज़ा गया है। डॉ. तनेजा का कार्य सराहनीय है एंवम मुज़फ्फरनगर जनपद उनके जीवन में और अधिक सफलता, उन्नति की कामना करता है।