Breaking
30 Jul 2025, Wed

निर्जला एकादशी पर मीठे शरबत का वितरण संस्कृति से जुड़ाव- मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पर्व और त्यौहारों का आगमन हम सभी को सदभाव और सामाजिक एकता का संदेश देतेे हैं। गंगा दहशरा पर्व इसकी अनूठी मिसाल है, जब सभी एक समान एक भक्त के रूप में स्नान के लिए पतित पावनी नदियों में उतरते हैं। इसके बाद आज निर्जला एकादशी का पर्व भी पूर्ण आस्था के साथ मनाया जा रहा है और जगह जगह मीठे शरबत की छबील लगाई जा रही है, यह भी सनातन संस्कृति के मानव सेवा पक्ष को उजागर करता है।

पचेण्डा रोड पर निर्जला एकादशी के अवसर पर छबील लगाकर मीठे शरबत का वितरण किया गया। छबील डॉ. मेघा, डॉ. भारतवीर प्रजापति के सौजन्य से लगाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर मीठे शरबत कर वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा का पर्व धार्मिक परम्परा के साथ ही सामाजिक एकता और आस्था को प्रदर्शित करता है।

शुक्रवार को निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर शीतल और मीठे शरबत की छबील लगातार मानव सेवा के लिए सभी को प्रेरित किया जाता है। इनके आयोजन से युवा पीढ़ियों को भी अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने के लिए प्रेरणा मिलती है।

निर्जला एकादशी से जुड़ा एक प्रसंग यह भी है कि इस पर शीलत जल वितरण से वर्षा का आगमन होता है और इससे सनातन संस्कृति और आस्था भी जुड़ी है। बारिश का किसान भाईयों को इस मौसम में इंतजार रहता है। हम उनके धन धान्य होने की कामना भी ईश्वर से कर रहे हैं।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *