मुज़फ्फरनगर- यूपी में कानून व्यवस्था सुदृढ़, अपराध नियंत्रण व सेवा भाव के साथ काम करने हेतु चल रहे सेवा, सुरक्षा एवं समर्पण जिसको वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 का नाम दिया गया है। सीएम योगी ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
प्रदेश में 27 दिसंबर से शुरू हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के दूसरे दिन लखनऊ पुलिस मुख्यालय से राज्यभर के अधिकारियों के साथ एनआईसी के माध्यम से सीधा संदेश दिया। जिसमें प्रदेश में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा व साइबर अपराध आदि विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशीलता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये तथा पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु आधुनिक तकनीक के अधिकतम उपयोग पर बल दिया गया।
प्रसारण के द्वितीय दिवस में जनपद मुजफ्फरनगर से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी 112 सुश्री ऋषिका सिंह द्वारा एनआईसी सेंटर के माध्यम से सहभागिता की गई। सम्मेलन के दौरान “सेवा, सुरक्षा एवं समर्पण” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी, संवेदनशील, जनकेन्द्रित एवं तकनीक-सक्षम बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया, जिससे आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।


















