Breaking
29 Apr 2025, Tue

श्रीमद्भागवत कथा में हिमेश शास्त्री के द्वारा सुनाए भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मुज़फ्फरनगर- श्रीजी सेवा समिति के तत्वाधान में सनातन धर्म सभा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास श्री हिमेश शास्त्री जी महाराज ने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के हमारे जीवन मे महत्व का बहुत सारगर्भित वर्णन किया और बताया कि इनका जीवन मे प्रवेश होने से मानव धर्म पथ पर अग्रसर होने लगता हैऔर ठाकुर जी का कृपा पात्र बनने लगता है। “हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिए” भजन में पूज्य गुरुदेव ने सभी श्रोताओं को भाव मगन कर दिया। आज की कथा में सर्वप्रथम मुख्य यजमान प्रदीप गर्ग, अलका गर्ग, सुभाष चंद्र, सन्नो देवी द्वारा व्यास पूजन किया गया। आज की कथा में इश कौशल, ललित अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, अश्वनी रहेजा, सुधीरगंज, रविंद्र सैनी, श्रीमती राधा सचदेवा आदि का सहयोग मुख्य रूप से रहा।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *