मुज़फ्फरनगर में दो दिन धूप निकलने के बाद आज फ़िर लोग कड़ाके की ठंड का अहसास करने लगे हैं। रात को ही हल्की-हल्की धुंध दिखने लगी थी सुबह होते होते घने कोहरे में तब्दील हो गयी। नगर क्षेत्र में इतना घना कोहरा पसरा है जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी है।

रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं तो वाहन चालक अपने वाहनों की दिन के उजाले में लाइट जलाने को मजबूर हैं। गर्म कपड़ों पहनने के बावजूद सर्दी का एहसास करते लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हुए।मुज़फ्फरनगर का तापमान शुक्रवार सुबह 7 डिग्री पहुँच गया जिससे ठंड के साथ कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है।

दो दिन धूप निकलने जहाँ दिन में जनमानस ने मौसम में राहत महसूस की तो वहीं आज सुबह से पसरे घने कोहरे ने कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया है। लोग घरों में कंबल रजाई में आराम कर रहे हैं तो कामकाजी लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेकर अपने काम को जाते दिखे।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा
घने कोहरे के चलते अधिकांश ट्रेन देरी से चल रही हैं सुपरस्टार जलंधर एक्सप्रेस जो अम्बाला से दिल्ली के बीच संचालित हो रही है वो भी क़रीब 25 मिनट की देरी से चल रही है। तो वहीं लंबी दूरी की ट्रेन घंटों विलंभ हैं।

यातायात भी प्रभावित
नगर क्षेत्र में दो पहिया और 4 पहिया वाहनों की गति भी धीमी हो गयी है, दिन के उजाले में लाइट ऑन करके वाहन सड़क पर दौड़ाये जा रहे हैं। दो पहिया वाहन चालकों को तो घने कोहरे और सर्द हवाओं में कई कई गर्म कपड़ों की परतें पहननी पड़ रही है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां