Breaking
30 Jul 2025, Wed

ठंड- मुज़फ्फरनगर में घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतज़ार, यातायात पर भी असर

मुज़फ्फरनगर में दो दिन धूप निकलने के बाद आज फ़िर लोग कड़ाके की ठंड का अहसास करने लगे हैं। रात को ही हल्की-हल्की धुंध दिखने लगी थी सुबह होते होते घने कोहरे में तब्दील हो गयी। नगर क्षेत्र में इतना घना कोहरा पसरा है जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी है।

रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं तो वाहन चालक अपने वाहनों की दिन के उजाले में लाइट जलाने को मजबूर हैं। गर्म कपड़ों पहनने के बावजूद सर्दी का एहसास करते लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हुए।मुज़फ्फरनगर का तापमान शुक्रवार सुबह 7 डिग्री पहुँच गया जिससे ठंड के साथ कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है।

दो दिन धूप निकलने जहाँ दिन में जनमानस ने मौसम में राहत महसूस की तो वहीं आज सुबह से पसरे घने कोहरे ने कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया है। लोग घरों में कंबल रजाई में आराम कर रहे हैं तो कामकाजी लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेकर अपने काम को जाते दिखे।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा

घने कोहरे के चलते अधिकांश ट्रेन देरी से चल रही हैं सुपरस्टार जलंधर एक्सप्रेस जो अम्बाला से दिल्ली के बीच संचालित हो रही है वो भी क़रीब 25 मिनट की देरी से चल रही है। तो वहीं लंबी दूरी की ट्रेन घंटों विलंभ हैं।

यातायात भी प्रभावित

नगर क्षेत्र में दो पहिया और 4 पहिया वाहनों की गति भी धीमी हो गयी है, दिन के उजाले में लाइट ऑन करके वाहन सड़क पर दौड़ाये जा रहे हैं। दो पहिया वाहन चालकों को तो घने कोहरे और सर्द हवाओं में कई कई गर्म कपड़ों की परतें पहननी पड़ रही है।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *