मुज़फ्फरनगर- नगर के प्रमुख चौराहे मीनाक्षी चौक से चंद दूरी पर स्थित मुस्लिम बस्ती के पीछे हिन्दू कॉलोनी के तीन मुख्य सरकारी रास्तों से 2 रास्ते बन्द किये जाने का इन दिनों मौहल्ले वासियों द्वारा काफ़ी विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते आज कॉलोनीवासियों ने सभासद सतीश कुकरेजा के साथ सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को ज्ञापन भी सौंपा।

दरअसल मामला थाना सिविल लाइन के बाग प्यारे लाल का है जो मौहल्ला तकिया वाला के पीछे पड़ता है। मौहल्ले वासियों द्वारा बताया जा रहा है उक्त मौहल्ले के तीन मुख्य सरकारी रास्ते हुआ करते थे जिनसे आवागमन हुआ करता था। जिनमें एक मेरठ रोड़ से तो 2 रास्ते आर्य समाज रोड़ पर निकलते थे। परंतु सपा सरकार के कार्यकाल में आर्य समाज मंदिर व इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास निकलने वाले दोनों रास्तों को बन्द कर दिया गया है जिससे वर्षों से आवागमन में समस्याएं बनी हुई हैं।

आज वार्ड 24 के सभासद सतीश कुकरेजा व मौहल्ला बाग़ प्यारे लाल के निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप से मुलाकात की और मौहल्ले की इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मौहल्ले वासियों का कहना है जरूरत पड़ने पर डीएम साहब को उक्त मामले के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। आपको बता दें गतदिनों भी मौहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट में पहुँच कर अपनी माँगे रखी थी।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां