नई दिल्ली- दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हालत में बनी हुई है। राजधानी के कई क्षेत्रों में AQI 400 के आसपास बना हुआ है। एनसीआर में आने वाले पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में वायु गुणवत्ता बहुत ख़राब हालत में होने से बीमारियों से भी लोग घिरते दिखाई दे रहे हैं।
मंगलवार सवेरे आनंद विहार में AQI 466, नोएडा में AQI 429, गाजियाबाद में AQI 412 और मेरठ में 340 AQI दर्ज किया गया। जबकि पश्चिमी यूपी के मुज़फ्फरनगर में AQI 225 तो बागपत में AQI 234 दर्ज हुआ। जो ख़राब स्थिति में है। हालांकि मुज़फ्फरनगर में पहले से कुछ राहत वायु गुणवत्ता में दिखाई दी है।
दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण के दृष्टिगत GRAP-4 लागू किया गया है बावजूद इसके यहाँ का AQI 400 के आसपास ही बना हुआ है। बताया जा रहा है, इस वर्ष दिसंबर के पहले तीन हफ्तों में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। वहीं, तापमान में आई इस महत्वपूर्ण गिरावट की वजह से प्रदूषण का स्तर दिल्ली में तेजी से बढ़ा है।
बात पश्चिमी यूपी की करें तो मुज़फ्फरनगर पिछले 24 घंटों की तुलना में AQI में कुछ राहत मिली है। पिछले 24 घण्टे में मुज़फ्फरनगर का AQI 313 तो मेरठ में 302 AQI दर्ज किया गया था।












