खाने-पीने की वस्तुओं में इतनी बड़ी लापरवाही वास्तव में ग्राहकों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है। ऐसे ही कुछ मामला आज मुजफ्फरनगर के प्रकाश चौक से आया जहां ऋषि हलवाई नामक बड़ी मिठाई की दुकान पर ग्राहकों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
दरअसल, ग्राहकों का कहना है की उक्त दुकान से ली मिठाई में कीड़े रेंग रहे हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और खाद्य विभाग की टीम प्रकाश चौक पर ऋषि हलवाई की दुकान पर पहुंची जहां खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई व अन्य खाने पीने की वस्तुओं के सैंपल लिए। 2 महीने पुराना बताया जा रहा है वीडियो अब सच क्या है और खाद्य विभाग की टीम जांच में क्या पाती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन ग्राहकों को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य पदार्थ बाजार में मिले जिसके लिए वह धनराशि भी दुकानदार को देते हैं इसके लिए खाद्य विभाग को सख़्त कदम उठाना होगा।