Breaking
2 Aug 2025, Sat

मुज़फ़्फरनगर पहुँचे नसीमुद्दीन ने बसपा पर ली चुटकी तो भाजपा सरकार को भी घेरा

मुजफ्फरनगर- सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने किसी पर्सनल कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी पर चुटकी लेते हुए एक शायरी तक कह डाली। जिसमे उन्होंने कहा कि मैं उनकी दास्तान बता रहा हूं ये दिल वालों की बस्ती है अजब है दास्तां इसकी, कोई दिल से नहीं मिलता किसी से दिल नहीं मिलता।

दरसअल आपको बता दे की नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोके जाने पर कहा कि संभल जाते समय दिल्ली यूपी बॉर्डर पर हमें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान हमने उनसे कहा कि जिनके घर में हत्याएं हुई है उस शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने हम जा रहे हैं लेकिन उन्होंने बोला कि वहां पर बवाल हो जाएगा हमने कहा आप हमसे एफिडेविट ले लीजिए अगर वहां हमारे जाने से बवाल हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी लेकिन पीछे का हम नहीं जानते।

नसीमुद्दीन ने बसपा पर चुटकी लेने के बाद भाजपा सरकार को भी घेरा

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की संभल मुद्दा एक थोडे ही ना है संभल तो नया नया आया है संभल के बाद तो ख्वाजा साहब के मजार की बात आ गई, अजमेर की बात आ गई, बदायूं वाली मस्जिद की बात आ गई, मैंने सुना है स्वर्ण मंदिर की भी बात आ गई है, सुना है उसमें भी शिव मंदिर था। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं इन सब जगह क्या मंदिर थे जहां मस्जिद या गुरुद्वारे बने हैं कोई और जगह नहीं थी यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की एक साजिश है इन्होंने जो बाय इलेक्शन में धांधली की है जो अत्याचार इन्होंने इलेक्शन में किया है लोगों को वोट नहीं डालने दी इसके साथ इन्होंने महाराष्ट्र में जो बड़े पैमाने पर बेईमानी करके सरकार बनाई है यह चाहते थे कि उधर लोगों का दिमाग ना जाए लोग बोल ना पाए कि यह गलत हुआ है लोग कह ना पाए कि पुलिस ने जबरदस्ती एक विशेष वर्ग के लोगों को वोट देने से रोका है इसलिए दिमाग डायवर्ट कर दिया।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *