मुज़फ्फरनगर- शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है, मुज़फ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में ठंड का असर दिख रहा है तो वहीं आज सीजन का पहला ऐसा दिन है जब सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए हैं। मौसम लोगों को आज ठंड का एहसास करा रहा है।
वैसे तो ठंड इस सीजन में दिसम्बर माह में भी हुई लेकिन नए साल के दूसरे दिन सूर्य ना दिखने से ठंड बढ़ रही है यहाँ का न्यूनतम तापमान फिलहाल 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है। तो वहीं यूपी कई जिलों में धूप नही निकली है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है पश्चिमी यूपी में आगामी 5 जनवरी मौसम सर्द बना रहेगा, शीतलहर चलेगी। आने वाली ठंड कपकपी छुड़ा सकती है। मुज़फ्फरनगर में आज मुख्य बाज़ारों में महिलाएं व पुरुष भी गर्म कपड़ों से ढ़के हुए दिखाई दिए। गर्म कपड़ों व जूतों की मांग बाज़ारों में अचानक से बढ़ती दिखने लगी है।

शाम होते होते नगर में ठंड बढ़ने लगी, बाज़ार भी जल्दी खाली हो गए और लोग घरों में पहुँच गए, तो वहीं राहगीर अलाव का सहारा लेते दिखे। मुज़फ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहा परंतु हाडकपाने वाली सर्द हवाएं आज शाम होती चलने लगी। इस सीजन का आज पहला दिन रहा जब सूर्य के भी दर्शन नहीं हुए।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com












