मुज़फ्फरनगर में शीतलहर ने कराया शिमला जैसा एहसास, यूपी के कई जिलों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड

By muzaffarnagarviews

Updated On:

मुज़फ्फरनगर में शीतलहर ने कराया शिमला जैसा एहसास, यूपी के कई जिलों में पहाड़ों से ज्यादा ठंड

मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, अलीगढ़ व आगरा में गतरात घना कोहरा छाया रहा तो मुज़फ्फरनगर में भी देररात आये कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम रही तो वहीं न्यूनतम तापमान ने ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है। यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरा पसरा रहा।

मुज़फ्फरनगर शहरी क्षेत्र में देररात घना कोहरा छा गया जो सुबह तक छाया रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मुज़फ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री बना रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री बना हुआ है। जिसने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है।

कोहरे की सफेद चादर से सम्पूर्ण नगर ढ़का रहा है, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही। जिसमें दिन के उजाले में वाहनों को हेडलाईट ऑन करनी पड़ी है। तो वहीं लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए। रेहडी पटरी वाले हों या दुकानदार या फिर छात्र-छात्राएं बख़ूबी ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचने हेतु अलाव जलाकर राहत तलाश रहे हैं।

बात यूपी की करें तो पहाड़ी क्षेत्रों से अधिक तो यूपी के अधिकांश जनपदों में ठंड अधिक महसूस हुई है। मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, अलीगढ़, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, आगरा व प्रयागराज में शिमला से भी अधिक ठंड महसूस की जा रही है। मेरठ का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, इटावा 6.4, आगरा 7.4 डिग्री तो मुज़फ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

बढ़ती ठंड ने जहां आम जनमानस को कपकपी छुड़ा दी तो वहीं घना कोहरा भी यातायात को प्रभावित करता दिखाई दे रहा है, ऐसे में वाहन चालकों के लिये मुज़फ्फरनगर यातायात पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है। तो दूसरी तरफ़ बाजारों में गर्म कपड़ों, गीज़र, हीटर व अंगीठी आदि की मांग बढ़ने लगी है।