मुज़फ्फरनगर समेत पूरे यूपी में इस वक़्त लोग कड़ाके की ठंड का एहसास कर रहे हैं। पहाड़ों जैसा मज़ा मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मौसम भी पल-पल करवटें ले रहा है। पल भर में कोहरा तो कुछ ही देर में धूप तो कभी बरसात। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है तो कुछ जगह हल्की-हल्की बरसात हो रही है।

जनपद में मंगलवार शाम से ही कोहरा पसरने लगा जिसके बाद बुधवार सुबह तो विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गयी जिसके बावजूद बच्चों को स्कूल भी जाना पड़ा परंतु देरशाम होते ही प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को ठंड में छुट्टी का तोहफ़ा दे दिया, 18 जनवरी 2025 तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। अब बच्चों के स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे।

रात को बरसात के बाद कुछ ऐसा दिखा नज़ारा
नगर में रात को दिलचस्प मौसम दिखा, मंगलवार की भांति बुधवार शाम भी सड़कों पर कोहरा पसरना शुरू हुआ तो कुछ ही देर में हल्की-हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। जिसके बाद फ़िर हल्का-हल्का कोहरा भी दिखाई दिया। मगर देररात मुज़फ्फरनगर सहारनपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में क़रीब 3 बजे जोरदार बिजली की गड़गड़ाहट के बीच फ़िर बरसात शुरू हो गयी। रातभर हल्की-हल्की बरसात होती रही। सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं।

रातभर हुई हल्की बरसात से मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढों में पानी भर गया, लोगों की दुकानों के बाहर भी कई जगह यही हालात देखे गए।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां