लखनऊ- आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित 5, कालीदास मार्ग आवास से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13 से 15 अगस्त, 2025) का हरी झंडी दिखाकर भव्य शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक एवं गरिमामयी अवसर पर मुज़फ्फरनगर के विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान को गति प्रदान की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ मात्र एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों के हृदय में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करने का एक विराट राष्ट्रीय संकल्प है। यह हमें उन अमर वीर बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। तिरंगा केवल तीन रंगों का एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे आत्मसम्मान, स्वतंत्रता, त्याग और बलिदान का अमिट प्रतीक है, जिसकी शान सदैव अक्षुण्ण रहेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व और प्रेरणादायी मार्गदर्शन में यह अभियान घर-घर में तिरंगे की गरिमा और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का संदेश पहुँचाएगा। आने वाली पीढ़ियों को यह बताना हमारा दायित्व है कि तिरंगा हमारे अस्तित्व की पहचान है, और इसे सम्मानित रखना हम सबका धर्म। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागिता कर तिरंगे की आन, बान और शान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना घर-घर और हृदय-हृदय में गूँज उठे।
